Welcome

एक पहल फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है इसकी स्थापना 2017 में हुई एक पहल फाउंडेशन गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराती है, इस कार्य को धरातल पर उतारने का कार्य के. डी. कैरियर क्लासेज कर रही है, शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उसकी मार्मिकता बनाये रखने के लिए समय - समय पर सरकारी एवं गैर सरकारी व अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं। आप भी अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें । सम्पर्क सूत्र बगल खाने में दिए गए हैं।

यह फाउंडेशन सांस्कतिक धरोहरो के संरक्षण एवं उनके उत्थान के कार्यक्रमो के लिए प्रतिबद्ध है। कृपया अपना सहयोग सुनिश्चित करें।

एक पहल फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य में शिक्षा और स्वच्छता को अधिक महत्व प्रदान है। हम समाजिक इमारतों , स्थलों, पार्को , आदि की स्वच्छता के लिए सफाई अभियान एवं लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान का संचालन करते हैं । आपसे निवेदन है इस पहल में हमारा साथ दें।

हम हमारी धरोहर कार्यकम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करते है, न केवल उसका रोपण अपितु उसके बाद उसके देखभाल का भी उत्तरदायित्व हमारा है । आप भी हमारे इस कार्य मे अपना सहयोग दे सकते हैं।

मदद के लिए हाथ बढाइये

मदद के लिए अपना हाथ आगे बढिए , बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में आप हमारी मदद कर सकते हैं। आप हमारी मदद आर्थिक अथवा हमारे कार्यक्रमो में शामिल होकर कर सकते हैं। अब वक्त है कुछ कर दिखाने का

आइये एक पहल की मुहीम में दो कदम साथ चलते हैं। आपके दो कदम किसी का भविष्य सवांर सकते हैं ।

आइये दो कदम साथ मिल कर चले


 


 
Reg.No. FAI/09262/2019-20
 
 
 
 
 
 
 
 
Ek pahal foundation 0